September 23, 2024

पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच अफगानिस्तान पर बात, 45 मिनट तक फोन पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार को अफगानिस्तान के मुद्दे पर फोन पर बातचीत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच फोन पर लगभग 45 मिनट तक चर्चा हुई है। सोमवार को अफगानिस्तान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के साथ भी फोन पर बात हुई थी। अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद वहां पर हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं और दुनिया के कई देशों ने तालिबान को मान्यता देने से इंकार कर दिया है।

राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई चर्चा को लेकर पीएम मोदी ने कहा अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को लेकर उन्होंने विस्तार से राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा की है, इसके अलावा द्वीपक्षीय मुद्दों पर भी बातचीत हुई है जिनमें कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भारत और रूस का सहयोग शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच भविष्य में महत्वपूर्ण विषयों पर एक दूसरे की राय लेने पर सहमति बनी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com