दिल्ली सरकार के ‘देश के मेंटर्स’ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की। एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने पुष्टि की कि सोनू सूद दिल्ली सरकार के ‘देश के मेंटर्स’ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए सहमत हुए, जो जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, ”हमारे देश में कुछ बच्चे बहुत गरीब बैकग्राउंड से आते हैं, जो बहुत कुछ करना चाहते हैं, लेकिन उनको गाइड करने वाले कोई नहीं होता। इन बच्चों के लिए हम ऐसी तैयारी कर रहे है, कुछ ऐसे लोगों को जोड़ा जा सके, जो इन बच्चों को गाइड कर सकें। इसके लिए देश के मेंटोर कार्यक्रम की शुरूआत कर रहे है। इसके लिए सोनू सूद ब्रांड एंबेसडर बनने के लिये तैयार हो गए है।”
उन्होंने कहा, ”पूरे देश के लिए सोनू सूद बहुत बड़ी प्रेरणा बन चुके है। हज़ारों लोग इन के घर पर पहुंचते है और यह उनकी मदद करते है। जो कई राज्यों की सरकार नहीं कर पा रही हैं, वो सोनू सूद ने कर के दिखाया है।”
मानवता की सेवा में @SonuSood जी के योगदान को हम सबने देखा और सराहा है
अब सोनू जी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए बनाए गए 'देश के मेंटर' प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर होंगे। सोनू जी का इस कार्यक्रम के साथ जुड़ना निश्चित ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में मददगार साबित होगा। pic.twitter.com/tOtLcJU3rj
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 27, 2021
इस बीच सोनू सूद ने कहा, “आज मुझे लाखों छात्रों को मेंटर करने का मौका मिला है। छात्रों का मार्गदर्शन करने से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मुझे यकीन है कि हम साथ मिलकर कर सकते हैं और करेंगे।” उन्होंने कहा, ”जब लॉकडाउन शुरू हुआ, हम कई लोगों से जुड़े। तब पता चला की शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है, लेकिन इस बीच बड़ा सवाल ये होते हैं कि बच्चों के ये नहीं पता होता कि मैं आगे क्या करूं। फ़ैमिली में कोई बताने वाला नहीं होता। आप शिक्षा तो दे देंगे बच्चों को, लेकिन उनको कोई सही दिशा देने वाला भी होना चाहिए तो इसके ज़रिये ये कोशिश रहेगी कि इन बच्चों को गाइड कर सकें।”
बॉलीवुड स्टार ने कहा, ”लोग हमेशा बोलते हैं कि अच्छा काम करना है, पॉलिटिक्स ज्वाइन कीजिए, लेकिन मुझे लगता है कि जिसकी जो सोच है उसे दिशा मिल सकती है। पॉलिटिक्स को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, कैम्पेन को लेकर भी कुछ नहीं सोचा है।”
यह तब आया जब महाराष्ट्र कांग्रेस ने 25-पृष्ठ का रणनीति दस्तावेज तैयार किया, जिसमें उसने सिफारिश की कि पार्टी को अभिनेता सोनू सूद, रितेश देशमुख या मॉडल मिलिंद सोमन को मेयर के उम्मीदवार के रूप में पेश करना चाहिए। मुंबई कांग्रेस सचिव गणेश यादव ने रणनीति दस्तावेज तैयार किया है।
इस साल जून में, तेलंगाना के नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामा राव ने सूद को “सुपरहीरो” कहा था और लोगों को कोविड-19 से निपटने में मदद करने के लिए उनके निस्वार्थ काम के लिए उनकी प्रशंसा की थी।
प्रवासियों को उनके गृह नगरों में भेजने, अस्पताल के बिस्तर, चिकित्सा सहायता प्रदान करने से लेकर विभिन्न शहरों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने तक, भारतीयों की मदद करने के लिए सोनू सूद को नेटिज़न्स द्वारा “मसीहा” के रूप में सम्मानित किया गया।