September 22, 2024

दिल्ली विधानसभा में मिली ‘गुप्त सुरंग’, जमीन के अंदर से जाती है लाल किले तक, जानें इसके बारे में

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को एक सुरंग मिली है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बताया कि यह लाल किले से जुड़ती है। इसके इतिहास पर कोई स्पष्टता नहीं है लेकिन इसका इस्तेमाल अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों को स्थानांतरित करते समय प्रतिशोध से बचने के लिए किया था।

गोयल ने कहा, जब मैं 1993 में विधायक बना तो यहां मौजूद सुरंग के बारे में अफवाह उड़ी जो लाल किले तक जाती है और मैंने इसके इतिहास की खोज करने की कोशिश की लेकिन इस पर कोई स्पष्टता नहीं थी। उन्होंने कहा कि हम सके मुंहाने की पहचान करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन आगे नहीं खोदेंगे क्योंकि मेट्रो परियोजनाओं और सीवर स्थापना के कारण सुरंग के सभी रास्ते नष्ट हो गए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1433553392979173378

उन्होंने कहा, जल्द ही हम इसे फिर से तैयार करेंगे और इसे जनता के लिए उपलब्ध कराएंगे। अगले वर्ष 15 अगस्त तक जीर्णोद्धार का कार्य हो जाने की उम्मीद। इसके बाद जनता इसे देख सकेगी।

आपको बता दें कि दिल्ली के लाल किले के अंदर अंग्रेजों ने फांसी घर बनाया था। यहां पर स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी जाती थी।  स्वतंत्रता सेनानियों को सजा देने और आम जनता का विरोध झेलने से बचने के लिए इस सुरंग को बनाया था ताकि कोई देख न सके और गोपनीय तरीके से काम किया जा सके। कई साल बीत जीने के बाद भी अंग्रेजों की हरकतें अब भी धीरे-धीरे परत दर परत खुल रही हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंग्रेज कितने शातिर थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com