September 22, 2024

योगी हों या अखिलेश, हर सरकार में रहा महंत नरेंद्र गिरि का रसूख, केंद्र और राज्‍य की सत्‍ता से थे काफी गहरे रिश्ते

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मठ बाघंबरी गद्दी में सोमवार की शाम कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वर्ष 2019 के प्रयागराज कुम्भ मेले के भव्य आयोजन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की अहम भूमिका रही थी. मेले के दौरान उन्होंने समय-समय पर शासन का मार्गदर्शन किया था.

इसके अलावा चाहे सरकार किसी भी रही हो लेकिन महंत नरेंद्र गिरी का रसूख हर सरकार में था. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लगाव की बात हो या बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सभी से महंत नरेंद्र गिरि के करीबी संबंध रहे हैं.

जो भी सत्‍ता में रहा उसके करीबी बनते गए महंत नरेंद्र गिरी  

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को हनुमान मंदिर में दर्शन कराने से लेकर बाघम्बरी मठ में भोजन कराने के दौरान तक की तस्वीरें अब भी बड़े हनुमान मंदिर और बाघम्बरी मठ में लगी हैं. यह तस्‍वीरें इस बात की तस्‍दीक करत हैं कि उनका मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से भी काफी जुड़ाव रहा है.वर्ष 2017 में जैसे ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई तो महंत नरेंद्र गिरि इस सरकार के भी करीबी बन गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संत परंपरा से आने के कारण उनके पूर्व से ही महंत नरेंद्र गिरि से अच्छे रिश्ते रहे. सीएम के प्रयागराज आगमन पर उन्हें भोजन कराने, हनुमान मंदिर में पूजन कराने से लेकर लखनऊ में सीएम कार्यालय जाकर मुलाकात का सिलसिला बना रहा.

पीएम मोदी, सीएम योगी और अखिलेश ने नरेंद्र गिरी की मौत पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है. आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई. प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति!!’

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.’

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.’

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के प्रयागराज कुम्भ मेले के भव्य आयोजन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की अहम भूमिका रही थी. मेले के दौरान उन्होंने समय-समय पर शासन का मार्गदर्शन किया था.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com