यूपी के 76 गांव उत्तराखंड में हो सकते हैं शामिल
उत्तराखंड की सीमा से सटे बिजनौर के करीब 76 गांव उत्तराखंड में शामिल हो सकते हैं। वन मंत्री और कोटद्वार विधायक डा. हरक सिंह रावत इसकी पैरवी की रहे हैं। इसे लेकर वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं। जहां से उन्हें सकारात्मक आश्वासन मिला है।
शुक्रवार को विधानसभा में डा. रावत ने ये जानकारी दी। वे अपनी विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोटद्वार और नजीबाबाद की सीमा से सटे बिजनौर के कई गांव लंबे समय से उत्तराखंड में आने की मांग कर रहे हैं। ताकि उनका विकास हो सके। इसे लेकर मैंने कुछ समय पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। उन्हें इसका एक ज्ञापन भी दिया था। उन्होंने इस पर सकारात्मक रुख दिखाया। अगर सब ठीक रहा तो इसे लेकर जल्द फैसला हो सकता है।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रम आलोक कुमार, आयुष सचिव हरबंश सिंह चुघ, निदेशक कर्मचारी बीमा निगम अशोक कुमार, कुलपति उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनूप गक्खड़, डीएम पौड़ी सुशील कुमार, प्रभारी निदेशक होम्यौपैथिक राजेन्द्र सिंह और अपर सचिव आयुष जेपी जोशी मौजूद थे।