September 22, 2024

दिल्ली में पटाखे फोड़ने और बिक्री पर 1 जनवरी 2022 तक लगा बैन

 दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में 1 जनवरी, 2022 तक पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करते हुए कहा था कि जान बचाने के लिए जरूरी है।

डीपीसीसीके के आदेश में कहा गया है, “दिल्ली के एनसीटी के क्षेत्र में 1 जनवरी 2022 तक सभी प्रकार के पटाखों को फोड़ने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।” प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को निर्देशों को लागू करने और दैनिक कार्रवाई की रिपोर्ट जमा करने को कहा है।

पिछले साल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 30 नवंबर की मध्यरात्रि तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री या उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। इसने कहा था कि पटाखों का उत्सव खुशी के लिए है न कि मौतों और बीमारियों का जश्न मनाने के लिए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com