September 22, 2024

209 दिनों के बाद सबसे कम कोरोना-19 केस, रिकवरी रेट भी बढ़ा, जानें 24 घंटे में कितने मामले

भारत में संक्रमण के 18,346 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 29,639 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,31,50,886 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या देश में फिलहाल 2,52,902 है, जो कुल मामलों का 0.75 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में रिकवरी रेट अब 97.93 प्रतिशत हो गया है.

मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.61 प्रतिशत है, जो पिछले 36 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 1.66 प्रतिशत है, जो 102 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,346 नए मामलों और 263 मौतों में केरल से सामने आए 8,850 नए मामले और 149 मौतें भी शामिल हैं.

देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान 263 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अब 4,49,260 हो गया है. वहीं कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,38,53,048 हो गई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 11,41,642 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 57,53,94,042 हो गया है.

कोवैक्सिन को ‘इमरजेंसी यूज अप्रूवल’ मिलने की उम्मीद

वही, उम्मीद है कि आज भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल मिल सकता है. कोवैक्सिन को अब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन से इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल नहीं मिला है. हालांकि डब्ल्यूएचओ का एक्सपर्ट पैनल आज इसपर बैठक करेगा. इस बैठक के लिए समिति के एजेंडे के तहत यह कहा जा रहा है कि ‘कोवैक्सिन’ कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज लिस्ट (EUL) ऑथराइजेशन मिल सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब तक केवल 6 कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी है. इनमें- फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन, जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) वैक्सीन, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन- जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा कोविशील्ड के रूप में निर्मित किया जा रहा है. इसके अलावा, मॉडर्ना, सिनोफार्म और सिनोवैक वैक्सीन शामिल हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com