कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत को डब्ल्यूएचओ से मिल सकती है ये अच्छी खबर
भारत की स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन, कोवैक्सिन को अब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन जल्द ही ऐसा होने की संभावना है।
WHO दस्तावेज़ में कोवैक्सिन के आकलन की स्थिति को “जारी” और निर्णय की तारीख “अक्टूबर 2021” के रूप में उल्लेख किया गया है। स्ट्रेटेजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट ऑन इम्यूनाइजेशन मंगलवार को EUL से Covaxin के संबंध में एक बैठक आयोजित करेगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने ईयूएल में केवल छह कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवारों को शामिल किया है। ये हैं फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन, जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) वैक्सीन, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन- जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा कोविशील्ड के रूप में निर्मित किया जा रहा है- मॉडर्ना जैब, सिनोफार्म और सिनोवैक वैक्सीन।