शिवसेना का योगी सरकार और मोदी सरकार पर निशाना,लखीमपुर जितनी फ़ोर्स सीमा पर लगा देते तो चीन को घुसने से रोक लेते
यूपी के लखीमपुर में भड़की हिंसा के मामले में शिवसेना ने भी यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में मंगलवार को लिखा गया है- ‘अगर लद्दाख में भारत-चीन सीमा को उसी तरह सील कर दिया जाता है जिस तरह से लखीमपुर खीरी की सीमा को सील कर दिया गया है, तो चीनी सैनिकों की घुसपैठ नहीं होती.’ बता दें कि सोमवार को यूपी पुलिस ने विपक्ष के कई बड़े नेताओं को लखीमपुर जाने से न सिर्फ रोका बल्कि कई को हिरासत में भी ले लिया था. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अभी भी सीतापुर में हाउस अरेस्ट में हैं.
लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद विपक्षी नेताओं को मौके पर जाने से उत्तर प्रदेश की सरकार ने रोक दिया. विपक्षी नेताओं को घटनास्थल पर जाने से रोकने की बात शिवसेना को पसंद नहीं आई और उसने ‘सामना’ में सरकार की काफी खिंचाई की है. शिवसेना ने सामान के संपादकीय में कहा, “योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी की सीमाओं को सील कर दिया. घटना स्थल के रास्ते में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार कर लिया. सांसद हुड्डा के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था. अखिलेश यादव को भी नजरबंद रखा गया था. अगर लद्दाख में भारत-चीन सीमा को उसी तरह सील कर दिया जाता है जिस तरह से लखीमपुर खीरी की सीमा को सील कर दिया गया है, तो चीनी सैनिकों की घुसपैठ नहीं होती.’
प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर भी उठाए सवाल
शिवसेना ने संपादकीय में लखीमपुर खीरी की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए हैं. संपादकीय में लिखा है, “हमारे प्यारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बहुत ही संवेदनशील और भावुक व्यक्ति हैं. कई बार प्रधानमंत्री गरीबों के मुद्दों पर भावुक होते दिखाई देते हैं. यह चौंकाने वाला है कि पीएम मोदी ने इस घटना में मारे गए किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त नहीं की है.’
आर्यन पर है ध्यान, किसान मर रहे हैं
सामना में ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे की मीडिया कवरेज पर भी सवाल उठाया है. एडिटोरियल में लिखा है, “मीडिया के लिए, शाहरुख खान का बेटा एक केंद्रीय मंत्री के बेटे के विरोध के दौरान किसानों की हत्या से ज्यादा महत्वपूर्ण है. मीडिया उत्तर प्रदेश के किसानों की नृशंस हत्या से ध्यान हटाकर शाहरुख खान के बेटे पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा है.’
बता दें कि रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तय कार्यक्रम के तहत लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे. कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी जिसके बाद हिंसा भड़क गई. 4 किसानों की मौत हो गई और बदले में किसानों की भीड़ ने ड्राइवर और दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीट-पीटकर मार दिया. इस मामले में आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हो चुका है.