September 22, 2024

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 22431 नए केस, 218 की गई जान

देश में दो दिनों से फिर कोरोना मामलों में तेजी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में 22 हजार 431 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि एक दिन में 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा लोगों कोरोना से ठीक हुए है। देश में कोरोना रिकवरी रेट अब 97 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर घटकर 1 फीसदी से भी कम हो गई है। इसके अलावा देश में टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। देश में बीते एक दिन में 43 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन किया गया है।

सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के हाल 

– नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 2,876 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 90 मरीजों की मौत हुई।

– इसी तरह केरल में 12,616 लोगों को संक्रमित पाया गया और 134 मरीजों की मौत हुई। यहां बीते कई हफ्तों से देश में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं।

– कर्नाटक में 523 मामले सामने आए और नौ मौतें हुईं, वहीं तमिलनाडु में 1,432 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 16 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com