लखीमपुर खीरी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को कल तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का दिया निर्देश

supreme court

लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को शुक्रवार तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए कहा कि मामले पर शुक्रवार को ही सुनवाई की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जाए, जिसमें जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है, उनके नाम और पीड़ित कौन हैं उनके नाम भी शामिल होने चाहिए. इसके अलावा अब तक क्या कदम उठाया गया है और जांच की स्थिति क्या है, वो भी रिपोर्ट में बताया जाए.

साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को मारे गए किसान लवप्रीत सिंह की मां के उचित इलाज देने भी निर्देश दिया. इससे पहले सुबह सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर मामले में स्वत: संज्ञान पर सुनवाई शुरू की, सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि दो वकीलों शिवकुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा ने लखीमपुर मुद्दे पर पत्र लिखा था, वो भी अपना पक्ष रखें, यूपी सरकार कि ओर से वकील गरिमा प्रसाद पेश हुईं. चीफ जस्टिस ने कहा कि हमने रजिस्ट्री से कहा था कि वकीलों के पत्र को पीआईएल के तौर पर ट्रीट किया जाए. पत्र लिखने वाले वकीलों को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में जोड़ने का निर्देश दिया.