September 22, 2024

लखीमपुर हिंसा: अजय कुमार मिश्रा के घर नोटिस, आशीष को पेश होने बुलाया

लखीमपुर हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के लखीमपुर खीरी स्थित आवास के बाहर नोटिस चस्पा कर उनके बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी में हिंसा के सिलसिले में 8 अक्टूबर को पेश होने को कहा है।

लखीमपुर हिंसा मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के वकील से पूछा था कि अब तक कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं। साथ ही यूपी सरकार को स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार शुक्रवार को पूरे मामले की रिपोर्ट पेश करेगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के तुरंत बाद, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वादा किया कि राज्य सरकार घटना में शामिल तत्वों का पर्दाफाश करेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com