महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर: 11 दिन में पेट्रोल 2.35 रुपये और डीज़ल 3 रुपये तक हुआ महंगा
शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, HPCL और BPCL ने पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया. वहीं डीजल के भाव 35 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बीते हफ्ते के मंगलवार से पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होना शुरू हुआ था. इस बीच हफ्ते में दो दिन बीते बुधवार और इस सोमवार को सिर्फ दाम स्थिर थे. इसके अलावा हर दिन कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. पिछले 11 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.35 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल 3 रुपये तक महंगा हो गया है.
जानिए पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट्स
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.54 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.12 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.23 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.23 रुपये लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.54 रुपये व डीजल की कीमत 99.22 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.01 रुपये लीटर है तो डीजल 96.60 रुपये लीटर है.
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीज़ल (रुपये/लीटर) |
हैदराबाद | 107.67 | 100.48 |
बेंगलुरु | 107.10 | 97.74 |
पटना | 106.56 | 98.61 |
रांची | 98.05 | 97.21 |
लखनऊ | 100.56 | 92.53 |
भोपाल | 112.03 | 101.13 |
चंडीगढ़ | 99.63 | 91.81 |
दाम IOC की वेबसाइट से लिए गए है |
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. लेटेस्ट रेट्स के लिए आप एसएमएस के अलावा IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं.
क्यों महंगा हो रहा है पेट्रोल-डीज़ल
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे है. ब्रेंट क्रूड का भाव 82 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है.
आईएनजी के रिसर्च नोट में बताया गया है कि ऑयल मार्केट में तेजी का रुख जारी रहेगा. क्योंकि प्रमुख क्रूड उत्पादन करने वाले देशों का मानना है कि आने वाले महीनों में कच्चे तेल की मांग 150,000 से 500,000 बैरल प्रति दिन तक बढ़ सकती है क्योंकि प्राकृतिक गैस के उपयोगकर्ता उच्च गैस की कीमतों के कारण तेल में स्विच करते हैं.