September 23, 2024

राकेश झुनझुनवाला ने इन दो शेयरों से एक दिन में कमाए ₹1125 करोड़

कोरोना के मामले कम होने के साथ ही शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। ऐसे में शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने एक ही दिन में टाटा समूह के शेयर टाइटन कंपनी और टाटा मोटर्स से एक दिन में हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

टाटा समूह के इन दो शेयरों में मजबूत वृद्धि से उसके निवेशक राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई, जिनकी दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी है। उनको एक ही दिन में इन दोनों शेयरों पर लगभग 1,125 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

टाइटन कंपनी के अप्रैल से जून 2021 तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक, बिग बुल और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों का कंपनी में निवेश है। झुनझुनवाला के पास टाइटन के 3,30,10,395 शेयर हैं जबकि उनकी पत्नी के पोर्टफोलियो में 96,40,575 टाइटन कंपनी के शेयर हैं।

इसी तरह, Q1FY22 के लिए टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि राकेश झुनझुनवाला के पास जून 2021 तिमाही तक ऑटो कंपनी के 3,77,50,000 शेयर हैं।

राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास एक साथ 4,26,50,970 (3,30,10,395 + 96,40,575) टाइटन कंपनी के शेयर हैं, कल टाइटन के शेयरों में ₹226.35 की बढ़ोतरी हुई, झुनझुनवाला की कुल संपत्ति (₹226.35 X 4,26,50,970) लगभग ₹965 करोड़ बढ़ी।

इसलिए, इन दो टाटा शेयरों पर राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति ₹1125 करोड़ (₹965 करोड़ + ₹160 करोड़) बढ़ गई या दूसरे शब्दों में राकेश झुनझुनवाला ने कल टाटा समूह के इन दो शेयरों से ₹1,125 करोड़ कमाए।

झुनझुनवाला ने अपने और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों के नाम पर निवेश किया है। वह एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और एसेट फर्म रेयर एंटरप्राइजेज का प्रबंधन करते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com