अखिलेश यादव 5 जिलों में करेंगे विजय यात्रा, पार्टी के कार्यकर्ताओं को आदेश; जिलों के कार्यकर्ता ही होंगे रथयात्रा में शामिल

Akhilesh

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  राज्य में रथयात्रा निकालने जा रहे हैं. अखिलेश रथ यात्रा के पहले चरण में पांच जिलों का दौरा करेंगे. वहीं रथयात्रा में ज्यादा भीड़ इकठ्ठी ना हो इसके लिए पार्टी की तरफ से पहले ही आदेश जारी कर दिया गया है कि रथ यात्रा जहां होगी केवल उसी जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसमें शामिल होंगे. दूसरे जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसमें शामिल ना हों.

अखिलेश की रथयात्रा 12 अक्टूबर यानि मंगलवार को कानपुर के गंगापुल से सुबह 11 बजे शुरू होगी. इसके बाद वो नौबस्ता होकर घाटमपुर के नवेली निगनाहट बिजली घर जाएगी. वहां अखिलेश यादव जनसभा को संबोधिंत करेंगे.

13 अक्टूबर को अखिलेश की रथयात्रा हमीरपुर के कुरारा जाएगी

इसके बाद हमीरपुर में रात्रि विश्राम होगा. अगले दिन 13 अक्तूबर को अखिलेश की रथयात्रा हमीरपुर के कुरारा जाएगी. यहां भी जनसभा होगी. वहां से अखिलेश यादव जालौन के कालपी जाएंगे. इसके बाद यात्रा कानपुर देहात के माती से गुजरेगी. वहां से सपा अध्यक्ष की रथयात्रा शाम सात बजे लखनऊ वापस आएंगी.

दूसरे जिलों के कार्यकर्ता नहीं होंगे रथयात्रा में शामिल

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने यात्रा के पहले चरण का कार्यक्रम जारी किया है. उधर सपा कार्यकर्ता से कहा गया है कि वह अपना जिला छोड़ कर यात्रा के स्वागत के लिए न जाएं. जिस जिले से रथयात्रा गुजरेगी, उसी जिले के नेता और कार्यकर्ता उसमें शामिल होंगे. सपा का विजय रथ लखनऊ से कानपुर जाएगा. सपा प्रमुख वहीं से रथ पर सवार होंगे.

जब-जब रथ चला है जीत समाजवादी पार्टी की हुई है

अखिलेश यादव ने रथ यात्रा को लेकर कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब समाजवादी रथ चला है विजय पीछे-पीछे चली है और हर बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे गांव-गांव, घर-घर जाकर बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करें. उन्होंने कहा कि दशहरे तक अनुसूचित मोर्चे और बाबा साहेब वाहिनी का गठन कर दिया जाएगा.