उत्तराखण्ड में भारी बारिश का अलर्ट, शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी
देहरादून। अगले 48 घंटे तक मौसम का मिजाज तल्ख रहने वाला है। मौसम विभाग के हवाले से ये जानकारी मिली है। जिसके देखकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षण संस्थान में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसको लेकर शिक्षा महानिदेशक शिक्षा वंशीधर तिवारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
वहीं उत्तराखंड में केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर फिलहाल अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के चलते ये फैसला लिया गया है। गंगोत्री और यमुनोत्री में जिन श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। उन्हें को अपने सुरक्षित गंतव्य को जाने को कह दिया गया है। सीएम धामी ने भी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने सोमवार तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार सुबह से ही राज्य के इलाकों में बारिश हो रही है। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं को फिलहाल दो दिन तक यात्रा स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। धाम में पहुंचे यात्रियों को दर्शन के बाद वापस भेजा जा रहा है। यात्रा के मुख्य पडावों पर पुलिस और एसडीआरएफ को मदद के लिए तैनात किया गया है।