दिल्ली में आज शुरू होगी बीजेपी और आरएसएस की समन्वय बैठक, चुनाव और नीतियों पर चर्चा संभव, शरीक होंगे कई केंद्रीय मंत्री!

rss and bjp

भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो दिवसीय समन्वय बैठक (को-ऑर्डिनेशन मीटिंग) आज से दिल्ली में शुरू होगी. इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है, जिसमें नीति संबंधी मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस समन्वय बैठक में भाजपा के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, अन्य पदाधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

इसके अलावा शिक्षा, संस्कृति और अर्थव्यवस्था जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए आरएसएस से संबंधित संगठन भी बंद दरवाजों के भीतर होने वाली इस बैठक में भाग लेंगे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है. गौरतलब है कि आपसी विचारों को साझा करने के अलावा सरकारी नीतियों पर प्रतिक्रिया देने के लिए आरएसएस और भाजपा एवं उसके नेतृत्व वाली सरकार के प्रतिनिधियों के बीच इस तरह की बैठकें नियमित रूप से होती रहती हैं.

शामिल होंगे कई संगठन

राजधानी में आज से शुरू हो रही इस बैठक में पॉलिसी और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी. दो दिवसीय इस मीटिंग में संघ की तरफ से सह सरकार्यवाह अरुण कुमार और कृष्णगोपाल के अलावा आरएसएस से जुड़े विभिन्न संगठनों जैसे विद्या भारती, लघु उद्योग संगठनों के प्रमुख भी शामिल होंगे.

इस बैठक का आयोजन दिल्ली के मध्यांचल भवन में किया जा रहा है. आरएसएस-बीजेपी की इस बैठक में 2 केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. इसमें शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और एनिमल हसबैंडरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला बैठक में शामिल हो सकते हैं. सरसंघचालक मोहन भागवत के दशहरा भाषण में शिक्षा व्यवस्था और दूसरे अन्य मुद्दों पर किए गए उल्लेख पर विस्तार से चर्चा होगी.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से संघ को प्राप्त फीडबैक के आधार पर वहां की समस्याओं और उसके समाधान पर भी चर्चा हो सकती है. चुनाव से पहले हो रहे इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी और संघ की रणनीति पर भी बातचीत संभव है.

विजयादशमी रैली में क्या बोले थे भागवत?

मोहन भागवत ने विजयादशमी रैली में ओटीटी मंचों पर दिखाई जा रही ‘अनियमित’ विषय वस्तु, ‘सभी देशों को अस्थिर करने’ की क्षमता रखने वाली ‘अनियंत्रित’ बिटकॉइन मुद्रा और समाज के सभी वर्गों में मादक पदार्थों के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर चिंता व्यक्त की थी और सरकार से इन समस्याओं से निपटने के लिए कदम उठाने की अपील की थी.

उन्होंने कहा था, ‘ओटीटी मंचों पर किस प्रकार की चीजें दिखाई जा रही हैं?कोरोना वायरस काल में बच्चों की भी मोबाइल तक पहुंच हो गई है और वे मोबाइल पर जो देखते हैं, उसे लेकर कोई नियंत्रण नहीं है. इसी तरह ओटीटी मंचों पर क्या दिखाया जाना है, इसे लेकर भी कोई नियंत्रण नहीं है.’ उन्होंने नशीले पदार्थों के बढ़ते इस्तेमाल के बारे में कहा कि यह समस्या समाज के सभी वर्गों में मौजूद है.

भागवत ने कहा था, ‘देश में तस्करी करके नशीले पदार्थ लाए गए हैं और उनके इस्तेमाल की आदत बढ़ रही है. हमें नहीं पता कि इसे रोकना कैसे है. अमीर से लेकर गरीब तक हर वर्ग का व्यक्ति इस खतरनाक लत का शिकार है. हम सभी को पता है कि नशीले पदार्थों के कारोबार से मिलने वाले धन का इस्तेमाल राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए किया जाता है और भारत की सीमा से सटे देश इसे प्रोत्साहित करते हैं.’ उन्होंने कहा था कि घर में युवा पीढ़ी को यह सिखाया जाना चाहिए कि उन्हें नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए.