September 22, 2024

आज से 2 दिन के गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी, 20 अक्‍टूबर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकापर्ण करने आएंगे PM मोदी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर जाएंगे. इससे पहले सीएम योगी कुशीनगर में 20 अक्टूबर को प्रस्तावित पीएम मोदी के कार्यक्रम का जायजा लेंगे. पीएम मोदी से लेकर अन्य ​अतिथियों के स्वागत और कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाकार्पण की सभी तैयारियों का सीएम योगी खुद निरीक्षण करेंगे.

इसके बाद वह शाम करीब 4 बजे गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. सीएम योगी यहां जिले के अधिकारियों के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक कर सकते हैं. रात्रि विश्राम सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में ही करेंगे.

गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार के बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी अपने दो दिन के दौरे के अंतिम दिन गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाएंगे. जनता दरबार के बाद सीएम सीधा कुशीनगर में पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. कार्यक्रम के बाद फिर सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर आएंगे. गुरुवार को जनता दरबार लगाने के बाद सुबह सीएम वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.हालांकि अभी सीएम योगी के कार्यक्रम की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर उनका आना तय मानते हुए तैयारियां जोरों पर शुरू की जा चुकी हैं.

पीएम मोदी 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर से सात मेडिकल कालेजों का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर आएंगे और यहीं से उत्तर प्रदेश के सात नवनिर्मित मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यह जानकारी दी. योगी ने पत्रकारों से कहा, ‘मेडिकल कॉलेजों की एक श्रृंखला उत्तरप्रदेश में शुरू की गई है और राज्‍य के सात जनपदों– सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, देवरिया तथा प्रतापगढ़ के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (MCI) से मान्यता मिल चुकी है.’

उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को इन सात मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रधान मंत्री मोदी सिद्धार्थनगर से करेंगे और यहां इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है.

उन्‍होंने बताया कि सिद्धार्थनगर के मेडिकल कॉलेज से पड़ोसी जनपदों के अलावा पड़ोसी मुल्क नेपाल के लोग भी लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम भारतीय जनता पार्टी के पहले प्रदेश अध्‍यक्ष माधव प्रसाद त्रिपाठी उर्फ माधव बाबू के नाम पर रखा जाएगा. माधव बाबू सिद्धार्थनगर ज़िले के बांसी विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे.

मेडिकल कॉलेजों का नाम महान लोगों के नाम पर रखा जाएगा जिसमें देवरिया मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि देवरहा बाबा, गाजीपुर मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि विश्वामित्र, मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का नाम मां विंध्यवासिनी, प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ सोनेलाल पटेल और एटा मेडिकल कॉलेज का नाम वीरांगना अवंती बाई लोधी के नाम पर रखा जाएगा.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com