कोरोना वैक्सीनेशन में देश के साथ ही यूपी ने भी बनाया रिकॉर्ड, जानें कितने करोड़ आबादी को लगी वैक्सीन

corona-vaccine-1619408610

भारत ने कोरोना वायरस महामारी को मात देने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोरोना वैक्सीनेशन में एक रिकॉर्ड बनाया है. देश में वैक्सीनेशन तेजी से चला और इसका परिणाम ये है कि आज देश में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. देश ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन इस रिकार्ड के साथ ही देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश ने भी रिकार्ड बनाया है. राज्य की इस रिकार्ड में भागीदारी है. जहां देश में 132 करोड़ में से 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं यूपी में भी 12.21 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

राज्य में अब तक 9.43 करोड़ लोगों को पहली वैक्सीन लग चुकी है. जबकि 2.78 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है. वहीं राज्य में वैक्सीन 18.88 फीसदी को वैक्सीन कवर मिल गया है जबकि 63.97 फीसदी लोगों को एक वैक्सीन का डोज लग चुका है।

यूपी के 42 जिले हो चुके हैं कोरोना मुक्त

फिलहाल राज्य में रोजाना 100 के करीब मामले सामने आ रहे हैं. वहीं राज्य के 75 जिलों में 42 जिले पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रामपुर, संत कबीरनगर, शामली जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं हैं. जबकि राज्य के 17 जिलों में कोरोना के कुछ मरीज हैं और सरकार का मानना है कि जल्द ही राज्य के अन्य जिले भी कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएंगे।

योगी सरकार का ट्रिपल टी फार्मूला रहा सफल

असल में राज्य में योगी सरकार का ट्रिपल टी का फार्मूला काफी सफल रहा है. इसके तहत टेस्टिंग पर सरकार ने फोकस किया था. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,61,410 सैंपल की जांच में 7 जिलों में कुल 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 14 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 107 है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताई खुशी

कोरोना वैक्सीनेशन में देश में रिकार्ड बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है और उन्होंने अपने संदेश में लिखा है कि सम्मानित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और अनुशासित नागरिकों की भागीदारी के परिणाम से कोरोना को हराने में सफलता मिली है.

You may have missed