September 22, 2024

कोरोना वायरस: नए मामलों में फिर दिखी गिरावट, बीते दिन मिले 14 हजार 306 नए मरीज, 443 ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 306 नए मामले आए, 18 हजार 762 रिकवरी हुईं और 443 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल से 8 हजार 538 केस और 71 मौतें शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.49 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि कोरोना रिकवरी दर 98.18 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 मामलों की कुल सक्रिय संख्या में 4 हजार 899 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 1.43 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 1.24 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 35 लाख 67 हजार 367 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई।

देश में कोरोना के कुल आंकड़े- 

कुल मामले: 3,41,89,774
सक्रिय मामले: 1,67,695
कुल रिकवरी: 3,35,67,367
कुल मौतें: 4,54,712
कुल वैक्सीनेशन: 1,02,27,12,895


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com