पश्चिम बंगाल: दुर्गा पूजा के बाद फिर सक्रिय हुई सीबीआई, मृत बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या के आरोपियों के घर मारी रेड

CBI_Central_Bureau_investigation_CBI

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर जांच में जुटी सीबीआई की टीम सोमवार सुबह-सुबह बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या के आरोपित चार लोगों के घर छापेमारी की है. कांकुरगाछी में बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के मामले में चार आरोपित अभी भी फरार हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई चार्जशीट दे चुकी है. बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई हत्या और रेप सहित कई गंभीर मामलों की जांच कर रही है.

सोमवार सुबह के समय सीबीआई की टीम चार आरोपितों के घर पहुंची, जिनमें से तीन के घर तो ताला बंद था जबकि एक के घर लोग रह रहे थे. परिवार के सदस्यों से सीबीआई अधिकारियों ने बातचीत की है. यह पता लगाने का प्रयास किया है कि आरोपी कहां हैं, हालांकि फिलहाल यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आरोपी कहां फरार हुए हैं.

बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में 20 लोगों के खिलाफ दायर हुई है चार्जशीट

बता दें कि सीबीआई ने सितंबर में चार्जशीट दाखिल की थी. 20 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. उल्लेखनीय है कि दो मई को चुनाव परिणाम वाले दिन ही अभिजीत सरकार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था. उनके परिजनों ने दावा किया था कि पुलिस की मौजूदगी में सब कुछ हुआ लेकिन हत्यारों को रोकने की कोशिश नहीं की गई. जांच के लिए उनके शव को दफनाया नहीं गया था. 138 दिनों के बाद परिवार को अंतिम संस्कार की अनुमति मिली थी.

चुनाव परिणाम के दिन अभिजीत सरकार की कर दी गई थी हत्या

चुनाव परिणाम के दिन अभिजीत सरकार का शव मिला था. उनके परिवार ने शुरू से ही दावा किया कि भाजपा को प्रतिबद्ध करने के लिए अभिजीत की हत्या की गई है। वहीं, मृतक के परिजनों ने भी इस घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया. सीबीआई द्वारा जांच अपने हाथ में लेने के बाद से केंद्रीय जांचकर्ताओं ने अभिजीत के दादा बिस्वजीत सरकार से एक से अधिक बार बात की थी. वे कभी बिस्वजीत के घर गए थे. खुद बिस्वजीत खुद निजाम पैलेस या फिर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में नजर आए थे. 5 सितंबर को सीबीआई के अधिकारी अभिजीत के घर गए थे. अभिजीत की मां का बयान दर्ज किया था. परिवार के सदस्यों का कहना है कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक लड़ाई जारी रहेगी.