September 22, 2024

चीन को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला

विदेश मंत्रालय और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत द्वारा अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा गांवों के निर्माण की खबरों पर टिप्पणी करने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर क्या हो रहा है, इस पर सवाल उठाया।

मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “चीन ने पिछले कई वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ उन क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियां शुरू की हैं, जिन पर उसने दशकों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। भारत ने न तो हमारे क्षेत्र पर इस तरह के अवैध कब्जे को स्वीकार किया है और न ही चीन के अनुचित दावों को स्वीकार किया है।”

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “विदेश मंत्रालय का कहना है कि हम चीन के अवैध कब्जे को स्वीकार नहीं करेंगे! सीडीएस ने चीन को दी ‘क्लीन चिट’? इससे पहले, पीएम ने एक सर्वदलीय बैठक में कहा, ‘कोई भी हमारे क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है’। रक्षा मंत्रालय ने देपसांग-गोगरा पर चीन के साथ 13 दौर की बातचीत की है। क्या मोदी सरकार सच बताएगी?”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com