September 22, 2024

भारत में 536 दिनों के बाद सबसे कम आए कोरोना के नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 7,579 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जोकि 543 दिनों में सबसे कम है। इसके साथ, भारत का सक्रिय केसलोड 1,13,584 है, जो 536 दिनों में सबसे कम है।

देश के सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सा है और यह वर्तमान में 0.33 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। भारत में अब तक 117 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 9,64,980 लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में प्रशासित कोविड-19 वैक्सीन खुराक की कुल संख्या 117 करोड़ को पार कर गई है। इसमें कहा गया है कि सोमवार शाम सात बजे तक लाभार्थियों को 63 लाख (63,98,165) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com