September 22, 2024

कर्नाटक: धारवाड़ में SDM कॉलेज के 99 और लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 281 पहुंचा

कर्नाटक  में धारवाड़  के एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल  शुक्रवार को 99 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है. जिला आधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में ज्यादातर छात्र शामिल हैं. एसडीएम कॉलेज से शुक्रवार को 116 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां 182 हो गई थी.

हालांकि जिला कलेक्टर नीतीश पाटिल (District Collector Nitish Patil) ने बताया कि अब यह संख्या और ज्यादा बढ़कर 281 पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होने की आशंका है क्योंकि अभी 1,822 लोगों की कोविड रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने आगे कहा कि 281 में से केवल छह मरीज ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इनके अलावा, जितने भी मरीज संक्रमित हुए हैं उनमें कोविड के कोई लक्षण उभरकर सामने नहीं आ रहे. पाटिल ने बताया कि सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है.

कॉलेज में आयोजित समारोह में शामिल हुए थे सभी लोग

धारवाड़ के एसडीएम कॉलेज में लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का सिलसिला गुरुवार को तब शुरू हुआ जब 66 छात्र एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद, जिला प्रशासन ने शुक्रवार को संक्रमित छात्रों, कर्मचारियों और प्राथमिक संपर्कों सहित ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड टेस्ट किया, जिसके बाद 116 और लोग संक्रमित पाए गए. सभी छात्र 17 नवंबर को कॉलेज परिसर में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि इसी की वजह से कॉलेज में कोरोना का प्रसार हुआ है.

इससे पहले, धारवाड़ के डिप्टी कमिश्नर नितेश पाटिल ने बताया था कि लगभग एक सप्ताह पहले छात्रों के एक इवेंट के चलते संक्रमण फैल सकता है. इस कार्यक्रम में कुछ स्टूडेंट्स के मां-बाप भी शामिल हुए थे. इसलिए उन सभी का भी कोविड टेस्ट कराने के लिए कहा गया है. पॉजिटिव पाए जाने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन  कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए लोग वैक्सीनेटेड थे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com