September 22, 2024

5 दिसंबर को प्रयागराज आ सकते हैं पीएम मोदी, कार्यक्रम में 1500 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पांच दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते हैं. पीएम मोदी के प्रयागराज आगमन के लिए परेड ग्राउंड में तैयारियां चल रही हैं. यहां पर 1500 गरीब कन्याओं की शादी होगी. फिलहाल प्रशासन ने मुख्यमंत्री के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और परेड ग्राउंड पर तीन हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जिलों से ढाई लाख महिलाएं भी आएंगी और ये महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में काम कर रही हैं. इनमें वे महिलाएं भी हैं, जिन्हें पूर्व में सार्वजनिक शौचालयों की चाबियां दी गई थीं या फिर जिन्होंने बैंक मित्र के रूप में बेहतरीन काम किया है. प्रधानमंत्री इन महिलाओं का सम्मान करेंगे और ये कार्यक्रम नारी शक्ति सम्मान के तहत किया जाएगा. पीएम के कार्यक्रम के लिए परेड ग्राउंड में अलग-अलग हिस्सों जगह तय की गई है. पार्किंग काली सड़क से लोक निर्माण विभाग का हिस्सा पार्किंग का होगा. जबकि यह कार्यक्रम परेड ग्राउंड के एक बड़े हिस्से में यानी लाल रोड और त्रिवेणी मार्ग के बीच में होगा.

प्रशासन को नहीं है जानकारी

वहीं प्रशासन प्रयागराज में पीएम योगी और सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए जुटा हुआ है और बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का आधिकारिक कार्यक्रम जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा है. वहीं परेड ग्राउंड में जहां अलग-अलग वर्ग की महिलाएं बैठेंगी, उसके लिए तैयारी की जा रही हैं. प्रधानमंत्री राज्य की कुछ महिलाओं का सम्मान करेंगे और मैदान के एक हिस्से में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. हालांकि अधिकारी कह रहे हैं कि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन प्रशासन इस बात को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहा है कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में आ सकते हैं.

वाराणसी में 1400 करोड़ की परियोजनाओं को समर्पित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी काशी प्रवास के दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक काशी आगमन के दौरान पीएम मोदी करीब 1400 करोड़ रुपये से काशी विश्वनाथ धाम सहित 19 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें खिड़किया घाट के पहले चरण में घाट निर्माण, सीएनजी स्टेशन शामिल हैं. वहीं बीएचयू परिसर के अंदर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के चार भवन भी उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com