कांग्रेस अब महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अवैध खनन पर भाजपा सरकार को घेरेगी
देहरादून। आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस अवैध खनन, बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार को मुद्दों विधानसभा चुनावों में भंजाने की तैयारी में है। कांग्रेस लगातार महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार और अवैध खनन पर सत्ताधारी भाजपा को कठघरे में खड़ा कर रही है। अवैध खनन के मुद्दे पर चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत और पीसीसी गणेश गोदियाल ने विधानसभा के बाहर सरकार को घेरा था। अब कांग्रेस अपनी इस मुहिम को तेज करते हुए 18 दिसम्बर से सरकार को सड़कों पर भी घेरने की तैयारी कर चुकी है।
रविवार को इस सिलसिले में कांग्रेस ने राजीव भवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएम हरीश रावत ने पार्टी के इस फैसले की जानकारी दी। हरीश रावत ने कहा कि ‘भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की उपेक्षा के लिए जानी जाएगी’। उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेसी विधायक बीजेपी सरकार के कारनामों को बेनकाब करने में सफल रहे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की अकर्मण्यता शीतकालीन सत्र के दौरान साफ तौर पर दिखाई दी। इसका सबूत है कि सदन में भाजपा विधायकों ने ही विशेषाधिकार हनन को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। हरीश रावत ने कहा कि सत्ताधारी दल के एक विधायक ने तो एसएसी-एसटी के उत्पीड़न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी यही कह रही है कि प्रदेश में एससी-एसटी का उत्पीड़न हो रहा है।
प्रेसवार्ता के दौरान हरीश रावत ने कहा कि ‘कांग्रेस 18 दिसम्बर से चार मुद्दो- महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अवैध खनन पर अलग-अलग दिन निरन्तर अलग-अलग दिन भाजपा सरकार के कारनामों को उजाकर करने का काम करेगी।’
वहीं हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे भराड़ीसैण विधानसभा का नाम सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम पर किया जाएगा। भराड़ीसैण में आवासीय परिसर का नाम पूर्व सेनाध्यक्ष विपिन जोशी के नाम पर रखा जाऐगा। इसके साथ ही भराड़ीसैण में जो टाउनशिप तैयार होगा उसका नाम वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के नाम पर रखा जाएगा।
प्रेसवार्ता को पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि धामी सरकार आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबी है। उनके पीआरओ द्वारा हाल ही में बागेश्वर के पुलिस कप्तान को लिखा गया पत्र इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि तीन अफसर सरकार की भ्रष्टाचार की प्रक्रिया में संलिप्त हैं। हालांकि उन्होंने अफसरों के नामों का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि ‘ये अफसर सरकार के लोगों के निजी कलेक्टर बने हुए है’।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार हो रहा है ये बात कांग्रेस तो कह ही रही है लेकिन भाजपा के विधायक सरकारी नौकरी के लिए 15-15 लाख लिये जाने की बात उठा चुके है। उन्होंने सहकारिता विभाग और स्वास्थ्य विभाग का नाम खुले तौर पर लिया जहां भ्रष्टाचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि टैब खरीद और स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद में बड़ा घौटाला चल रहा है।
वहीं गणेश गोदियाल ने कहा कि देहरादून में सैन्यधाम बनाने में भाजपा सरकार कोताही बरत रही है। वहीं उन्होंने कहा कि सैन्यधाम सीडीएस विपिन रावत के पैतृक गांव सैंज में बनाया जाना चाहिए।