September 23, 2024

चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष बने सेना प्रमुख एमएम नरवणे, CDS जनरल बिपिन रावत के निधन से खाली पद को संभाला

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. ये पद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के दुखद निधन से खाली हुए पद को भरने के लिए एक स्टॉप-गैप व्यवस्था के रूप में है. सूत्रों ने बताया कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से जनरल नरवणे के सबसे वरिष्ठ होने के चलते उन्हें कमेटी के अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है.

चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होते हैं. CDS पद के गठन से पहले आमतौर पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से सबसे वरिष्ठ को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष का पदभार सौंपा जाता था. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में भारतीय वायुसेना के Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनकी पत्नी और 11 सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ मृत्यु हो गई थी.

सबसे वरिष्ठ होने पर मिला पद

मामले से परिचित लोगों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि जनरल नरवणे को कमेटी के अध्यक्ष के रूप में प्रभार दिया गया है, क्योंकि वह तीन सेवा प्रमुखों में सबसे वरिष्ठ हैं. IAF चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari) और नौसेना प्रमुख (Navy Chief) एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) ने क्रमशः 30 सितंबर और 30 नवंबर को अपने-अपने पद संभाले थे. माना जा रहा है कि इस वजह से ही इन दोनों लोगों को पद के लिए प्राथमिकता नहीं दी गई.

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी हुआ निधन

चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी ने मंगलवार को बैठक की और कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए जनरल रावत और अन्य की मौत पर शोक व्यक्त किया. हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की बुधवार को बेंगलुरू के एक सैन्य अस्पताल में मौत हो गई. हेलिकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब जनरल रावत वेलिंगटन (Wellington) के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में व्याख्यान देने जा रहे थे. इस हादसे के बाद देशभर में शोक लहर दौड़ गई थी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com