September 22, 2024

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 6650 नए केस, 374 लोगों की गई जान

कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे बीच देश में कोरोना का कहर बरकरार है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6650 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 374 लोगों की मौत हुई है। 7,051 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि, एक दिन पहले 7495 मामलों की पुष्टि हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर 374 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी। वहीं गुरुवार को 434 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दी थी। इसके बाद देश में कोरोना के कारण मौतों की संख्या बढ़कर 4,79,133 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब 77, 516 कोरोना के सक्रिय मामले बचे हैं। देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,15,977 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 7,051 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए।

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के 57,44,652 डोज लगाए गए, जिसके साथ देश में वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 1,40,31,63,063 डोज दिए जा चुके हैं। अगर ओमिक्रॉन की बात करें तो अब तक भारत में ओमिक्रॉन के 358 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 17 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं।

इसकी चिंता के बीच पीएम मोदी ने गुरुवार को कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने वैक्सीनेशन बढ़ाने और लोगों में फिर से सतर्कता बढ़ाए जाने का आह्वान किया। कई राज्‍यों की सरकारें भी ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए एहतियातन उपाय उठा रही हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com