September 22, 2024

बड़ी खबरः वन मंत्री हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, विधायक उमेश काऊ के इस्तीफा दिये जाने की खबर

देहरादून। उत्तराखण्ड से बड़ी खबर सामने आयी है। धामी सरकार में वन मंत्री डा० हरक सिंह रावत ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया के मुताबिक डा० हरक सिंह रावत कैबिनेट बैठक छोड़कर नाराज होकर निकले हैं। बताया जा रहा है कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का जीओ जारी न होने से हरक सिंह रावत नाराज हैं और इसे ही मुद्दा बनाकर वे अपना इस्तीफा राजभवन पहुंचकर गर्वनर को सौंपेगे। चुनावी दहलीज पर खड़ी बीजेपी के लिए हरक सिंह का इस्तीफा बड़ी मुसीबत का सबब बन सकती है।

हरक सिंह रावत ने कहा कि वे पिछले पांच साल से कोटद्वार मेडिकल कालेज की मांग कर रहे थे लेकिन अभी तक उसका जीओ जारी नहीं हो पाया है। सूत्रों के मुताबिक उनके साथ भाजपा के विधायक उमेश काऊ ने भी इस्तीफा दे दिया है।

हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं सियासी गलियारों में पिछले काफी अरसे से चल रही थी। लेकिन अभी वे कांग्रेस में शामिल होंगे या नहीं ये आने वाला समय बताएगा। लेकिन हरक सिंह रावत ने एक बार फिर अपना इतिहास दोहराया है। हरक सिंह बतौर मंत्री अपना अभी तक कोई भी कार्यकाल पूरा नहीं कर पाये हैं। वे आज उन्होंने फिर वहीं इतिहास दोहरा हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com