September 22, 2024

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 6987 नए केस, 162 लोगों की गई जान

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी का क्रम जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6987 नए  मामले आए हैं। जबकि 162 लोगों की मौतें हुई है। वहीं इस बीच 7091 लोग ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6987 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 47 लाख, 86 हजार 802 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 162 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 79 हजार 682 लोगों की मौत हो चुकी है।

फिलहाल देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 76,766 दर्ज की गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है। फिलहाल यह 0.22 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.40 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 7,091 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 42 लाख, 30 हजार, 354 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.62 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 42 दिनों से एक फीसदी से नीचे बना हुआ है। डेली पॉजिटिविटी रेट भी 0.74 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। यह भी पिछले 83 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 141.37 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com