September 22, 2024

पीएम की हल्द्वानी रैली, मोदी ने किया 17547 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास,

हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी में बड़ी रैली हुई। पीएम मोदी दोपहर 1 बजे एमबी इंटर कॉलेज मैदान हल्द्वानी में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित किया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान वह कुमाऊं के लिए 17,500 करोड़ से अधिक की 23 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया। वहीं 3 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपये से अधिक की 17 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

पीएम मोदी ने उत्तराखंड की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वैसे आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है। वो दुकान है- अफवाह फैलाने की। अफवाह बनाओ, फिर उसे प्रवाहित करो और उसी अफवाह को सच मानकर दिनरात चिल्लाते रहो।’ रैली में उन्होंने कहा, ‘मेरा 7 साल का रिकॉर्ड देख लीजिए। खोज खोज कर ऐसी पुरानी चीजों को ठीक करने में ही मेरा समय जा रहा है। अब मैं काम को ठीक कर रहा हूं, आप उनको ठीक कीजिय।’

उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है. इन वर्षों में आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले देखे हैं जो कहते थे- चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो। इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा। जिन्हें उत्तराखंड से प्यार हो, वो ऐसा सोच भी नहीं सकते।’

उन्होंने कहा, ‘टनकपुर रेल लाइन पर भ्रम फैलाने की कोशिश हुई। हम उत्तराखंड में आवागमन को आसान बना रहे हैं। विकास योजनाओं को 4 दशक तक लटकाया गया। पहले की असुविधा और अभाव को अब सुविधा और सद्भाव में बदला जा रहा है। उन्होंने आपको मूल सुविधाओं का अभाव दिया, हम हर वर्ग हर क्षेत्र तक शत प्रतिशत बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने के लिए दिनरात एक कर रहे हैं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘विकास परियोजनाओं में बाधा डालने के लिए यह उन लोगों का स्थायी ट्रेडमार्क रहा है जो पहले सरकार में थे। आज शुरू हुई लखवाड़ परियोजना का वही इतिहास है, जिसके बारे में पहली बार 1976 में सोचा गया था। आज 46 साल बाद हमारी सरकार ने इसके काम की आधारशिला रखी है।’

संबोधन के बाद मंच पर मौजूद मंत्रियों से की बात

संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर मौजूद भाजपा के दिग्गजों से बात की। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, रानी राज लक्ष्मी, मंत्री रेखा आर्य, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, बंशीधर भगत, अजय टम्टा मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com