September 22, 2024

ई-श्रम पोर्टल से जुड़ने वालों में महिलाएं सबसे ज्यादा, अभी करें रजिस्ट्रेशन और जानें ई-श्रम कार्ड के फायदे

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक लगातार ई-श्रम पोर्टल से जुड़ रहे हैं, अबतक 17 करोड़ से ज्यादा कामगार ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवा चुके हैं. दरअसल इसी साल अगस्त में केंद्र सरकार ने ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की थी, ताकि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का डेटाबेस तैयार किया जा सके और उनतक सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाया जा सके.

शुरुआत से लेकर अबतक करोड़ों लोग ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवा चुके हैं, अगर आप भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक हैं, और देश के किसी भी हिस्से में काम करते हैं, तो आप अपने आसपास के किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं. वहीं इससे भी आसान तरीका यह है कि, आप खुद ई-श्रम पोर्टल eshram.gov.in की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ई-श्रम पोर्टल से जुड़ने वालों में महिलाएं सबसे अधिक

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जेंडर वाइज ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने वालों का डाटा तैयार कर, उसे शेयर किया है. श्रम मंत्रालय की ओर से दी जा रही जानकारी के मुताबिक, ई-श्रम पोर्टल पर जहां 47.18 प्रतिशत पुरुषों ने पंजीकरण करवाया है, वहीं 52.81 प्रतिशत महिलाएं भी रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है. यानी की ई-श्रम से जुड़ने वालों में महिलाओं की तादादा सबसे ज्यादा है.

अभी कराएं पंजीकरण, जानें फायदे

1. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ऑमिक्रॉन देश में लगातार पैर पसार रहा है, ऐसे में कई चीजों को बंद किया जा रहा है. दूसरी लहर में जिस तरह की परिस्थितियां बनी थी, अगर फिर उसी तरह की स्थिति पैदा होती है, तो आपको सरकारी योजनाओं का पूरा फायदा मिलेगा, लेकिन उसके लिए बेहद जरूरी है कि, आप ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं. दरअसल श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आपातकाल, महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में सरकार अंसगठित क्षेत्र में काम करने वाले हर एक कामगार तक मदद पहुंचाएगी.

2. कोरोना की दूसरी लहर में अनाज वितरण समेत कई योजनाओं का फायदा लोगों तक पहुंचाया गया था. ई-श्रम कार्ड के जरिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का ना केवल वर्तमान में चल रही सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा, बल्कि भविष्य में सरकार द्वारा शुरू किए जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.

3. इसके अलावा, ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने पर कामगार को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा. जिसके तहत श्रमिक अगर दुर्घटना का शिकार होता है तो मृत्यु या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com