September 22, 2024

लखीमपुर खीरी-तिकुनिया कांड: 208 गवाह, 24 वीडियो और कई वैज्ञानिक सबूतों ने बढ़ाई आशीष मिश्रा और अन्य आरोपियों की मुश्किलें, पढ़िए क्या है चार्जशीट में

लखीमपुर खीरी-तिकुनिया कांड मामले में SIT ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. करीब 5000 पन्नों की चार्जशीट पहली गिरफ्तारी के 89वें दिन दाखिल की गई. चार्जशीट 208 गवाह, 17 वैज्ञानिक साक्ष्य, सात भौतिक साक्ष्य और 24 वीडियो फोटो के सहारे लिखी गई है.

चार्जशीट में 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें से 13 आरोपी जेल में हैं. जबकि एक आरोपी बाहर है. चार्जशीट में वीरेन्द्र शुक्ला का नाम बढ़ाया गया है. शुक्ला केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के करीबी हैं. शुक्ला को सबूत छिपाने का आरोपी पाया गया है. चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है. अंकित दास, लतीफ, सुमित, नंदन सिंह, सत्यम, शिशुपाल, आशीष पांडेय, शेखर, उल्लास, रिंकू राणा, धर्मेंद्र, लवकुश को सह आरोपी बनाया है.

208 लोगों ने दी गवाही, आशीष के घटनास्थल पर होनी की भी गवाही

जांच में एसआईटी को 17 वैज्ञानिक साक्ष्य, सात भौतिक साक्ष्य और 24 वीडियो फोटो ऐसे मिले, जिससे आरोपियों की मुश्किलें बढ़ी. इसके अलावा 208 लोगों ने गवाही दी. इसी आधार पर एसआईटी ने अपनी चार्जशीट लिखी है. गवाहों ने एसआईटी को बताया कि मंत्री का बेटा आशीष घटनास्थल पर मौजूद था. SIT के अधिकारी सोमवार को कोर्ट में सीओ संदीप सिंह, विवेचक विद्याराम दिवाकर बोलेरो गाड़ी से बक्से में भरकर पांच हजार पन्नों की चार्जशीट लेकर पहुंचे. सीजेएम चिंताराम के सामने SIT ने चार्जशीट पेश की.

आशीष मिश्रा और उसके दर्जन भर साथियों के खिलाफ चार किसानों को थार जीप से कुचलकर मारने और उन पर फायरिंग करने जैसे कई गंभीर आरोप हैं. गृह राज्य मंत्री का पुत्र भी अपने साथियों समेत उपरोक्‍त आरोपों में जेल में बंद हैं. आशीष मिश्रा और उसके साथियों के खिलाफ किसानों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

7 अक्टूबर को हुई थी मामले में पहली गिरफ्तारी

जांच टीम ने मामले में पहली गिरफ्तारी सात अक्टूबर को की थी. आरोपी आशीष पाण्डेय और लवकुश राना को सात अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपियों के न्यायिक अभिरक्षा में 89 दिन सोमवार को पूरे हो गए. नियम के मुताबिक गिरफ्तारी के 90 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करनी होती है. ऐसे में सोमवार को तय माना जा रहा था कि SIT मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com