September 22, 2024

चुनाव आयोग आज जारी करेगा फाइनल वोटर लिस्ट, बैठक में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समेत इन मुद्दों पर होगा मंथन

भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा आज पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नई मतदाता सूची जारी की जाएगी. चुनाव आयोग ने लखनऊ के अपने दौरे के दौरान यह स्पष्ट किया था कि नई मतदाता सूची 5 जनवरी तक जारी की जाएगी, और उसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी. इस बीच, यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार शुक्ला भी आज दोपहर 3 बजे लखनऊ में मतदाता सूची की समीक्षा के संबंध में चुनाव आयोग के कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

क्योंकि यह मतदाता सूची जारी करने की अंतिम तारिख है, इसलिए सीईओ प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसी पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकते हैं.नई मतदाता सूची जारी होने के बाद न केवल चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी की जाएगी, बल्कि जल्द ही आचार संहिता भी लागू कर दी जाएगी. ईसीआई एक आभासी बैठक भी आयोजित करेगा जिसे उनकी मंगलवार की बैठक की निरंतरता के रूप में देखा जा सकता है जो चुनाव के लिए नए दिशानिर्देशों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी.सूत्रों के मुताबिक कल की बैठक में 10 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा होनी थी, लेकिन पूरी नहीं हो सकी, इसलिए आज की बैठक में उन मुद्दों को रखा जाएगा.

चुनाव आयोग अधिकारियों के साथ करेगा आभासी बैठक

इस बैठक के बाद, चुनाव आयोग राज्य के अधिकारियों के साथ आभासी बैठकें भी करेगा. अधिकारियों के बीच बैठक समाप्त होने के बाद ही चुनाव आयोग इस बारे में अंतिम बयान देगा कि चुनाव कैसे कराए जाएंगे. चुनाव आयोग मणिपुर के सीईओ, DGP, मुख्य सचिव, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक आभासी बैठक भी करेगा.

विधानसभा चुनाव में जिले के 22 लाख 95,987 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 12 लाख से अधिक पुरुष तो 10 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि 80 वोटर थर्ड जेंडर के रूप में हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज बूथों पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. जहां पर जाकर लोग अपना और परिवार के सदस्यों का नाम देख सकेंगे. हालांकि आयोग की वेबसाइट पर भी जाकर घर बैठे मतदाता सूची देखने की सुविधा दी गई है.

डिजिटल मोबाइल के जरिए देख सकते हैं लिस्ट

जिले की छह विधानसभा और एक आंशिक क्षेत्र में इस बार मतदाताओं की संख्या 22 लाख 95,987 तक पहुंची है. शुद्ध मतदाता सूची में इस बार 12 लाख 15,084 पुरुष तो 10 लाख 80,823 महिला तथा 80 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 2829 बूथों पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. जिसमें लोग मतदाता सूची में अपना और परिवार के सदस्यों का नाम देख सकेंगे.

वहीं घर बैठे भी डिजिटल मोबाइल के जरिए मतदाता सूची देखी जा सकती है. इसके लिए गूगल पर www.nvsp.in का लिंक डालकर खुलने वाले पेज खोलना होगा. जिसमें इलेक्ट्रोलर डॉट इन पर क्लिक कर अपना नाम, पिता या पति का नाम, पता, विधानसभा आदि जानकारियां दर्ज कर मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com