September 22, 2024

कोवैक्सिन का टीका लगवाने के बाद ना लें ये दवा, कंपनी ने किया आगाह

अगर आपने कोरोना वैक्सीन का कोवैक्सिन टीका लगवाया है तो खबर आपको जानना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि भारत की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने घोषणा की कि कोवैक्सिन का इंजेक्शन लगाने के बाद पैरासिटामोल या पेन किलर की खुराक की जरूरत नहीं है।

उनकी घोषणा वैक्सीन निर्माता को सूचित किए जाने के बाद आई है कि कुछ वैक्सीन केंद्र बच्चों को कोवैक्सिन का टीका लगने के बाद 500 ग्राम पैरासिटामोल की तीन गोलियों की सिफारिश कर रहे थे। आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है, “पैरासिटामोल की सिफारिश कुछ अन्य कोविड-19 टीकों के साथ की गई थी और कोवैक्सिन के लिए अनुशंसित नहीं है।”

बयान में लाभार्थियों को एक चिकित्सक से परामर्श करने के लिए कहा गया है और केवल सिफारिश पर ही कोई पेरासिटामोल लेने को कहा है।

बता दें कि देश भर में 15-18 साल के बच्चों के लिए कोविड-19 का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हुआ। बच्चों को कोवैक्सीन की पहली खुराक दी जा रही है। पहले तीन दिनों के दौरान 1.06 करोड़ से अधिक बच्चों को टीका लग चुका है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com