आप ने धनौल्टी विस से मैदान में उतारा युवा नेता अमेन्द्र बिष्ट को, देखें आप उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

amender singh

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 18 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने सभी को शुभकामनाएं दी है। बात दें कि इससे पहले आप ने अपनी पहली सूची में 24 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे।

दूसरी सूची में जारी हुए 18 प्रत्याशियों के नाम

गुड्डू लालः थराली (एससी)
सुमंत तिवारीः केदारनाथ
अमेन्द्र बिष्टः धनौल्टी
नवीन पिरशालीः रायपुर
रविन्द्र आनंदः देहरादून कैंट
त्रिलोक सिंह नेगीः टिहरी
राजू मौर्यः डोईवाला
ममता सिंहः ज्वालापुर (एससी)
मनोरमा त्यागीः खानपुर
गजेंद्र चौहानः श्रीनगर
अरविंद वर्माः कोटद्वार
नारायण सुराड़ीः धारचूला
प्रकाश चंद्र उपाध्यायः द्वाराहाट
तारा दत्त पांडेयः जागेश्वर
सागर पांडेयः भीमताल
डॉ भुवन आयः नैनीताल (एससी)
जरनैल सिंह कालीः गदरपुर
कुलवन्त सिंहः (किच्छा)

You may have missed