प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की निगरानी करेंगी रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा
पंजाब में 5 जनवरी को फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी बनाई है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चुके के मामले में जांच कमेटी बनाने का फैसला सुनाया।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कमेटी अपनी रिपोर्ट यथाशीघ्र दायर करेगी, लेकिन इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी जांच में देखेगी कि पीएम की सुरक्षा में क्या चूक हुई? पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए कौन जिम्मेदार है? ऐसी घटना दुबारा न हो उसको लेकर भविष्य में क्या किया जाए।
मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में गंभीर है। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि पूरी तरह से इंटेलिजेंस फेलियर है। पीएम मोदी की सड़क यात्रा की जानकारी पंजाब सरकार के पास पहले से थी। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पूरे प्रोसेस के पालन में गड़बड़ी हुई है, इस पर कोई विवाद नहीं हो इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि सुरक्षा में चूक और लापरवाही हुई है। ब्लू बुक में लिखा है कि सुरक्षा इंतजाम राज्य पुलिस महानिदेशक की देखरेख में स्थानीय पुलिस करती है।
पंजाब सरकार की तरफ से वकील पटवालिया ने सुनवाई के दौरान कहा कि कोर्ट इस मामले में अगर चाहे तो जांच कमेटी का गठन कर दें, हम उस कमेटी का हर तरह से सहयोग करेंगे, लेकिन हमारी सरकार और हमारे अधिकारियों पर अभी आरोप ना लगाए जाएं। पंजाब सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं करेगी। केंद्र सरकार की जांच समिति के ऊपर हमको भरोसा नहीं है, कृपया एक स्वतंत्र समिति नियुक्त करें।