मिशन 2022ः अगले सात दिनों में कांग्रेस करेगी उम्मीदवारों की घोषणा
देहरादून। विधानसभा चुनाव में टिकट की घोषणा के मामले में आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय दलों से पहले बाजी मार ली है। आम आदमी पार्टी ने पहले चरण में अपने 24 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद दूसरे चरण की भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मंगलवार को आप ने 18 प्रत्याशियों का नाम कर ऐलान कर दिया है। इस प्रकार आम आदमी पार्टी ने 70 विधान सभा वाले प्रदेश उत्तराखण्ड में कुल 42 उम्मीदवारों को अब तक चुनाव मैदान में उतार दिया है।
राज्य में प्रमुख सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दल की ओर से अभी तक टिकटों का ऐलान नहीं किया गया है। दोनों पार्टी अब तक टिकटों की घोषणा को लेकर माथामच्ची करने में जुटी हुई हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम ने कहा कि आने वाले सात दिनों में पार्टी टिकटों को लेकर अपनी पहली सूची जारी करेगी। वहीं सत्ताधारी दल भी अभी तक उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हुई है।