September 22, 2024

यूपी में बीजेपी और सहयोगी पार्टियों के बीच हुआ सीट बंटवारा, जानिए किसको मिली कितनी सीट

यूपी विधानसभा चुनावों में पहली वोटिंग 10 फरवरी को होगी, इससे पहले बीजेपी ने अपने सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा और गठबंधन के बीच यूपी में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो चुका है, जिसके अनुसार, अपना दल 14 और निषाद पार्टी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

देर रात हुई बैठक में अपना दल 25 और निषाद पार्टी 30 सीटों की डिमांड कर रही थी, लेकिन अमित शाह की मौजूदगी में यह फार्मूला तय हुआ है। बता दें कि पिछले चुनाव में अपना दल 11 सीटों पर लड़ा था चुनाव, लेकिन इस बार उसे 2-3 सीटें ज्यादा दी जा सकती है।

दिल्ली में चल रही बीजेपी सीईसी की बैठक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक चल रही है। बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हो रही है, क्योंकि पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा सहित सीईसी के कुछ सदस्यों ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य सीईसी सदस्य पार्टी मुख्यालय में मौजूद हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com