बेकाबू हुआ कोरोना, देश में 2.50 लाख से ज्यादा आए कोविड-19 के नए मामले

COVID

देश में कोरोना के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार की तुलना में आज करीब 6.7 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिससे एक दिन में नए केसों की संख्‍या 2.50 लाख के पार पहुंच गई है। बृहस्पतिवार को देश में 2,47,417 नए केस देखने को मिले थे, जबकि आज यह आंकड़ा 2,64,202 पर जा पहुंचा है।

देश में 315 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है, जिसमें से अकेले केरल में 117 लोगों की जान गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,85,035 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अत्यधिक संक्रमणीय कोरोना वायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामलों की तादाद 5,753 तक पहुंच गई है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 12 लाख के पार करते हुए 12,72,073 हो गया है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 14.78% पहुंच गई है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 12 लाख के पार पहुंचते हुए 1,272,073 हो गया है। कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी तीन प्रतिशत से बढ़कर 3.48% हो गई है।

रिकवरी दर वर्तमान में 95.20% है। पिछले 24 घंटों में 1,09,345 ठीक होने से इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 34,824,706 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 10 जनवरी तक कुल 698,948,772 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से कल 17,87,457 नमूनों का परीक्षण किया गया।

You may have missed