आम लोगों की जेब पर फिर बढ़ेगा महंगाई का बोझ, साबुन से लेकर इन चीजों के बढ़ेंगे दाम !

super market

देशभर में बढ़ती कोरोना वायरस की रफ्तार के बीच महंगाई ने आम लोगों की जेब का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। लोगों को आश थी कि साल 2022 में महंगाई से निजात मिलेगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर और खाद्य पदार्थों की कीमत लगातार सातवें आसमान पर है। कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक महंगाई का दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है।

वहीं, अगर बाजार में महंगाई के ट्रेंड को देखें तो अभी ग्राहक गुड्स के दाम 3-5 फीसद तक बढ़े हैं। अगर रोज़मर्रा की जरूरत के सामान जैसे कि अंडा, ब्रेड, केक, और बिस्कुट जैसी चीजों की कीमत पिछले 3 हफ्तों में 8-15 प्रतिशत बढ़े हैं। खाने-पीने की चीजों के लगातार महंगी होने को लेकर Britannia Industries, ITC, Parle Products और HULजैसी FMCG कंपनियों का कहना है कि कृषि उत्पादों के दाम बढ़े हैं. इसके अलावा लॉजिस्टिक और पैकेजिंग मैटेरियल की लागत भी बढ़ी है।

हाल में निवेशकों से एक बातचीत में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण बेरी ने इस बारे में कहा, ‘कच्चे माल की लागत बढ़ने की स्थिति में हमारे पास कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई और चारा नहीं है। कंपनी की योजना चीजों के दाम 6% तक बढ़ाने की है।

पारले ने पिछले साल मार्च में अपने प्रोडक्ट्स के दाम 10 प्रतिशत तक बढ़ाए थे। अब कंपनी फिर से 20 रुपये या उससे ज्यादा एमआरपी वाले प्रोडक्ट्स के दाम 5 से 10% की बढ़ाने जा रही है।

इन वस्तुओं के भी बढ़ेंगे दाम

सिर्फ खाने-पीने की चीजों के नहीं बल्कि साबुन-सर्फ के दाम भी 2022 में बढ़ने जा रहे हैं। Lux, Dove, Lifebuoy, Rin और Surf Excel जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Hindustan Uniliver डव के प्राइस 12%, लक्स के 10% और सर्फ एक्सेल के 20% तक बढ़ाने जा रही है।

ये कार भी होंगी महंगी

जनवरी महीने में देश की अधिकतर कार कंपनियों ने अपनी कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने जनवरी में दाम बढ़ाए हैं। मारुति पिछले एक साल में अपनी कारों की कीमत 3 बार बढ़ा चुकी है।

वहीं , Mahindra, Kia, Honda, Volkswagen, Toyota और Tata जैसी कंपनियों से लेकर Mercedes Benz, Audi और Volvo कंपनियों ने भी अपनी कारों के दाम 1 से 4 प्रतिशत तक बढ़ाए हैं। ऐसे में कार खरीदारों की जेब को 8,000 से 60,000 रुपये तक की चपत लगने की तैयारी है।

You may have missed