सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी दूसरे दावेदार से इक्कीस हुए साबित,

rakesh singh 12334

देहरादून। सियासी दलों में इन दिनों टिकट वितरण को लेकर खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। काग्रेस की सहसपुर विधान सभा में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। यहां तकरीरबन आधा दर्जन उम्मीदवार टिकट का दावा कर रहे हैं। लेकिन इन सब में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी इक्कीस साबित हुए हैं।

सहसपुर विधानसभा सीट में स्थानीय प्रत्याशी बड़ा मुद्दा बना हुआ है। यहां से अभी तक कांग्रेेस ने किसी भी स्थानीय नेता को टिकट नहीं दिया। इस बार यहां के कांग्रेसी और स्थानीय जनता स्थानीय प्रत्याशी चाहती है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने भी यहां से उम्मीदवारी का दावा किया है। पार्टी के अंदरूनी सर्वे और स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट में भी सहसपुर में राकेश नेगी को कांग्रेस से सबसे मजबूत प्रत्याशी बताया गया है। राजनीतिक के जानकार बताते हैं कि राकेश नेगी को पार्टी से टिकट मिला तो ये सीट कांग्रेस के झोले में आ सकती है।

सबसे बड़ी बात है कि चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत और पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी राकेश नेगी की दावेदारी को अपनी हरी झण्डी दे दी है। सबसे बड़ी बात ये है कि राकेश नेगी के साथ कांग्रेस संगठन और दिल्ली संगठन खड़ा है।

You may have missed