देश में आए कोरोना के 2,58,089 नए केस, 385 लोगों की हुई मौत

covid

ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से देश में कोरोना के मामलों में वृद्ध‍ि देखी जा रही है। सोमवार को भी देश में 2.50 लाख से ज्यादा कोरोना के केस देखने को मिले हैं। हालांकि यह रविवार से 4 प्रतिशत कम हैं।

मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 385 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है, जिसमें से अकेले केरल में 158 लोगों की जान गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,86,451 हो गई है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 16 लाख के पार करते हुए 16,56,341 हो गया है, कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी चार प्रतिशत से बढ़कर 4.43% हो गई है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 19.65% पहुंच गई है।

इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,57,20,41,825 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 39,46,348 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल यानी 16 जनवरी को कोरोना वायरस के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

You may have missed