September 22, 2024

देश में कल की तुलना में 18% ज्यादा आए कोरोना के नए मामले, सकारात्मकता 14.43% से बढ़कर हुई 15.13%

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। मंगलवार को मामले गिरने के बाद आज इनमें 18 फीसदी का ज्यादा उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आज देश में 2,82,970 नए केस सामने आए हैं।

मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 441 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है, जिसमें से अकेले केरल में 122 लोगों की जान गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,87,202 हो गई है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 18 लाख के पार करते हुए 18,31,000 हो गया है, कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी चार प्रतिशत से बढ़कर 4.83% हो गई है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर एक बार फिर बढ़कर 15.13% तक पहुंच गई है।

रिकवरी दर वर्तमान में 94.09% है। पिछले 24 घंटों में 1,88,157 ठीक होने से इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,55,83,039 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल यानी 16 जनवरी को कोरोना वायरस के लिए 18,69,642 सैंपल टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही कल तक कुल 707,281,067 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com