September 22, 2024

अरुणाचल प्रदेश के किडनैप किशोर को लेकर इंडियन आर्मी ने चीनी सेना से किया संपर्क, कहा- प्रोटोकॉल के तहत भेजें वापस

अरुणाचल प्रदेश से चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा अगवा किए गए किशोर को लेकर भारतीय सेना ने PLA से संपर्क किया. रक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना ने तुरंत चीनी सेना से संपर्क किया. सेना ने उनके इलाके में अगवा किए गए किशोर का पता लगाने और उसे स्थापित किए गए प्रोटोकॉल के तहत लौटाने को कहा है. अगवा किए गए किशोर की पहचान मिराम तरोन के रूप में हुई है.

इस मामले से परिचित अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अरुणाचल प्रदेश के एक 17 वर्षीय किशोर को PLA ने राज्य के अपर सियांग जिले (Upper Siang district) से कथित तौर पर अपहरण कर लिया. पुलिस ने कहा कि इस किशोर की पहचान मिरान तरोन के रुप में हुई है, जो मूल से अपर सियांग जिले के जिडो गांव का रहने वाला है. जिला अधिकारियों ने कहा कि युवक अन्य लोगों के साथ भारत-चीन के बीच सीमा (India-China Border) क्षेत्र में शिकार कर रहे थे. उसी दौरान ये घटना सामने आई. राज्य के एक बीजेपी सांसद ने भी किशोर के गायब होने की पुष्टि की.

पुलिस ने सेना को दी अगवा होने की जानकारी

वहीं, अपर सियांग के डिप्टी कमिश्नर शास्वत सौरभ ने कहा, ‘युवक स्थानीय शिकारियों के एक समूह में था. उनके समूह के अन्य सदस्य जो भागने में सफल रहे, उन्होंने हमें बताया कि उन्हें PLA ने भारतीय हिस्से से अगवा कर लिया था.’ उन्होंने कहा, ‘जैसे ही हमें मामले की जानकारी मिली, हमने क्षेत्र में सक्रिय भारतीय सेना के अधिकारियों को सूचित किया. फिलहाल युवक को जल्द से जल्द छुड़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं.’ ये पहला मौका नहीं है, जब चीनी सेना ने भारतीय हिस्से से लोगों को अगवा किया है. ऐसी ही एक घटना सितंबर 2020 में सामने आई थी, जब पांच लोगों को अगवा किया गया और एक हफ्ते बाद उन्हें रिहा किया गया.

शियांग नदी के पास हुई घटना

दूसरी ओर, अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने चीन ने 17 वर्षीय एक किशोर का अपहरण कर लिया है. उन्होंने कहा कि चीनी सेना ने सियुंगला क्षेत्र के लुंगता जोर इलाके से किशोर का अपहरण किया. PLA से बचकर भागने में कामयाब रहे तरोन के मित्र जॉनी यइयिंग ने स्थानीय अधिकारियों को अपहरण के बारे में जानकारी दी. सांसद ने कहा कि यह घटना उस स्थान के पास हुई, जहां शियांग नदी अरुणाचल प्रदेश में भारत में प्रवेश करती है.

इससे पहले गाओ ने ट्वीट कर मंगलवार को किशोर के अपहरण के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने ट्वीट के साथ अपहृत किशोर की तस्वीर साझा की. उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार की सभी एजेंसियों से किशोर की जल्द रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध है.’ गाओ ने यह भी कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक को सूचित किया है.

राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है, हम मिराम तरोन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे. PM की बुजदिल चुप्पी ही उनका बयान है- उन्हें फर्क नहीं पड़ता!’


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com