बिहार: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की अमित शाह से मुलाकात के बाद BJP ने दिखाए JDU को तेवर, विधान परिषद की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी; डिप्टी CM ने किया ऐलान

tarkeshwar-prasad-1

बिहार की राजधानी पटना  में आगामी दिनों में होने वाले बिहार विधान परिषद के चुनाव नजदीक आ रहे है. ऐसे में विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय कोटे की बची हुई 24 सीटों के चुनाव में BJP अपनी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तहत 13 सीटों पर बीजेपी जबकि 11 सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी उतरेंगे. हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और सूबे के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से बैठक के बाद BJP ने पिछली बार जीतने वाली अपनी सभी सीटों पर प्रत्याशी देने का फैसला किया है.

दरअसल, इसका औपचारिक रूप से एलान होना अभी बाकी है. ऐसे में शुक्रवार की देर शाम दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने साफ-साफ कहा कि जिनके पास जितनी सीटें हैं, वह पार्टी उतनी सीटों पर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी 13 में से कोई सीट नहीं छोड़ने जा रही है, हालांकि 11 सीट घटक दल जेडीयू के प्रत्याशियों के लिए होगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीजेपी और वीआईपी भी अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. इस पर वो बैठकर बातचीत करेंगे.

BJP कोटे की सीटों को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चल रहा मंथन

वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के पास हम लोगों ने अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया है कि कितनी सीटें गठबंधन में जाएंगी, यह फैसला केंद्रीय आलाकमान को करना है न कि प्रदेश इकाई को. इस पर डॉ. जायसवाल ने कहा कि शनिवार को पटना में प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक होगी. हालांकि उसके बाद चुनाव कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी. ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व से मुहर लगने के बाद पार्टी रजिस्टर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. इस दौरान माना जा रहा है कि आज होने वाली कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी कोटे की सीटों को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा.

बिहार विधान परिषद सीटों को लेकर मचा घमासान

बता दें कि बिहार में जदयू और BJP के बीच शराबबंदी, विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना, लेखक दया प्रकाश सिन्हा के द्वारा सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने, UP चुनाव व बिहार विधान परिषद चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. बिहार में BJP और जदयू के पास बहुमत नहीं है. VIP पार्टी के तीन विधायकों के समर्थन पर NDA सरकार चल रही है, लेकिन VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी बीजेपी से नाराज हैं. क्योंकि, UP चुनाव के लिये BJP ने सीटें नहीं दी है. NDA से गठबंधन तोड़ने तक की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में एनडीए सरकार के गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है.

You may have missed