एसपी, कांग्रेस और बीएसपी के बागियों को मिला बीजेपी में टिकट, अब उठाएंगे भगवा झंडा

JP-Nadda-7

भारतीय जनता पार्टी  ने अब तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक  195 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. वहीं शुक्रवार को जारी लिस्ट में बीजेपी ने कांग्रेस , बीएसपी और एसपी के बागियों को टिकट दिए हैं. जिससे बीजेपी की रणनीति को समझा सकता है. बीजेपी ने रायबरेली से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई अदिति सिंह को टिकट दिया है. जबकि बीएसपी से आए रामवीर उपाध्याय को भी प्रत्याशी बनाया है. जबकि समाजवादी पार्टी को छोड़कर दो दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए नितिन अग्रवाल को भी टिकट दिया है. असल में बीजेपी की जीत की गारंटी चाहती है, लिहाजा वह विभिन्न दलों के बागियों पर दांव खेलने से नहीं चूक रही है.

दरअसल 2022 के चुनाव में पार्टी ने 2014 से पिछड़ों-दलितों को 60 फीसदी टिकट देने के सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले को आगे बढ़ाया है और वहीं उसने 40 फीसदी टिकट सामान्य वर्ग को प्रत्याशियों को दिए हैं. जबकि बीजेपी के कोर वोटर मानी जाने वाली महिलाओं को 15 टिकट दिए हैं. बीजेपी अब तक चौथी लिस्ट जारी कर चुकी है और अब तक 195 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. जहां पहली सूची में 107, दूसरे में दो, तीसरे में एक और अब चौथे में 85 नाम घोषित किए गए हैं. सबसे खास बात ये है कि बीजेपी की चौथी लिस्ट में विभिन्न दलों के बागियों को भी टिकट दिए गए हैं.

बीजेपी की चौथी लिस्ट में विभिन्न दलों के बागियों को जगह दी है. बीजेपी ने रायबरेली से अदिति सिंह, हरदोई से नितिन अग्रवाल के साथ ही राकेश सिंह, रामवीर उपाध्याय, हरिओम यादव, अनिल सिंह को भी टिकट दिया है. ये सभी नेता विभिन्न दलों से पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. पार्टी ने सादाबाद से रामवीर उपाध्याय, हरदोई से नितिन अग्रवाल और रायबरेली से अदिति सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जबकि एसपी से आए हरिओम यादव को सिरसागंज से टिकट दिया है.

चौथी लिस्ट में बीजेपी ने दिया पिछड़े और दलितों को दिए 49 टिकट

बीजेपी ने पिछड़े और दलितों को 49 टिकट दिए हैं और इसमें 19 को दलितों और 30 को ओबीसी को टिकट दिए गए हैं. जबकि सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को 36 टिकट दिए हैं.

हारी सीटों पर उतारे नए प्रत्याशी

बीजेपी ने अपनी रणनीति के तहत नए प्रत्याशियों पर उन सीटों पर दांव खेला है. जिनमें 2017 के विधानसभा चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी पिछली बार मोदी लहर के बावजूद कन्नौज सुरक्षित सीट भी हार गई थी. लिहाजा इस बार इस सीट पर असीम अरुण को टिकट दिया गया है. मैनपुरी में बीजेपी ने अशोक चौहान के स्थान पर ठाकुर जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है. इसी तरह 2017 में सीसामऊ और आर्यनगर दोनों सीटों पर हारी बीजेपी ने सलिल विश्नोई को और आर्यनगर से सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा गया है. इन सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों की अदला बदली की है.

You may have missed