आप नेता राघव चड्ढा आज पंजाब के राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, चन्नी के भतीजे के यहां ईडी की छापेमारी का उठाएंगे मुद्दा
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से उनके रिश्तेदार से जुड़े परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे में भारी मात्रा में नकद की बरामदगी के बारे में स्पष्टीकरण मांग चुके हैं. इस बीच वह सोमवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के आवास पर ईडी की छापेमारी के मुद्दे पर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात करेंगे.
ईडी ने पंजाब में अवैध बालू खनन अभियान के संदर्भ में धनशोधन जांच के सिलसिले में छापे के दौरान 10 करोड़ रुपए नकद जब्त किया जिनमें आठ करोड़ रूपए चन्नी के एक रिश्तेदार के थे. आप के पंजाब मामलों के सह प्रभारी चड्ढा ने आरोप लगाया कि चन्नी के रिश्तेदार ने पिछले तीन-चार महीने में ‘करोड़ों’ रूपये एवं अन्य संपत्तियां बनाई हैं. चड्ढा ने पूछा था, ‘कहां से यह पैसा आया? यह कहा जाता है कि चन्नी के उस रिश्तेदार के पास चार महीने पहले इतने पैसे नहीं थे.’
AAP co-in charge Raghav Chadha will meet the Governor of Punjab at 12:30 pm today on the issue of illegal sand mining and recent ED raids at CM Channi's nephew's residence
(File pic) pic.twitter.com/nrg7FQ2nGH
— ANI (@ANI) January 24, 2022
उन्होंने आरोप लगाया था, ‘बस 111 दिनों (चुनाव आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में आने से पहले चन्नी के मुख्यमंत्रित्व काल में ) यदि कोई एक रिश्तेदार 10 करोड़ रुपए कमा सकता है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि बाकी रिश्तेदारों ने कितनी संपत्ति बनायी होगी. और सोचिए, चन्नी ने कितने पैसे लिए होंगे? और कल्पना कीजिए कि वह यदि पांच साल मुख्यमंत्री रहते तो उन्होंने कितना कमा लिया होता. चन्नी साब ने तो बादलों एवं कैप्टन साहब को पीछे छोड़ दिया. कांग्रेस पार्टी आज बेनकाब हो गई है. चन्नी साब कहा करते थे कि मैं आम आदमी हूं और गरीब परिवार से आता हूं. आज चन्नी साहब की गरीबी पंजाब के लोगों के सामने बेनकाब हो गयी है.
सिद्धू ने ईडी की छापेमारी को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया
ईडी ने एक बयान में कहा था कि तलाशी के दौरान ‘अवैध’ खनन एवं संपत्ति के लेन-देन से जुड़े ‘अभियोजनयोग्य’ दस्तावेज , मोबाइल फोन, 21 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने, 12 लाख रूपये की रोलेक्स घड़ी जब्त की गई. सीएम चन्नी ने केंद्र सरकार पर उन्हें फंसाने के लिए साजिश रचने का आरेाप लगाया था. वहीं, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ईडी की छापेमारी को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी को क्लीन चिट नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहा कि ईडी ने मामला दर्ज होने के लगभग चार साल बाद कार्रवाई की.