जानिए कौन है हैदर अली खान, जिन्हें अपना दल ने स्वार सीट पर आजम के बेटे खिलाफ उतारा है मैदान में
रामपुर की स्वार सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. क्योंकि इस सीट पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का दखल माना जाता है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा अपना दल (सोनेलाल) ने रामपुर की स्वर सीट से हैदर अली खान को टिकट दिया है. हालांकि खान को पहले कांग्रेस ने टिकट दिया था. लेकिन उन्होंने कांग्रेस को टिकट को नकारते हुए दिल्ली में अपना दल की सदस्यता ली.
स्वार सीट पर हैदर का मुकाबला आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से होगा. एसपी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है. लेकिन इस सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है और यूपी चुनाव में एनडीए ने किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है. हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुए अब्दुल्ला आजम को एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने स्वार से टिकट दिया है. जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव जीतने के बावजूद उनकी सदस्यता चली गई थी.
जानिए कौन हैं हैदर अली
स्वार से चुनाव लड़ने जा रहे हैदर अली कांग्रेस नेता नवाब काजीम अली खान के बेटे हैंऔर काजीम ने 2017 का चुनाव स्वर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में अब्दुल्ला आजम ने उन्हें 65,000 वोटों से हराया था. काजीम खुद इस बार रामपुर में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और इस सीट पर एसपी आजम खान को टिकट देने का प्लान बना रही है. रामपुर में जहां आजम और काजीम के बीच मुकाबला होगा, वहीं स्वार सीट पर दोनों के बेटे एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. हैदर अली ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में पढ़ाई की और इसके बाद उन्होंने 2017 में उन्होंने अपने पिता का चुनाव प्रबंधन संभाला.
कांग्रेस का टिकट ठुकराया
हालांकि पहले हैदर अली को कांग्रेस ने स्वार सीट पर टिकट दिया था. लेकिन उन्होंने रविरा को दिल्ली में अपना दल (एस) ज्वाइन कर ली और अपना दल ने भी उन्हें स्वार सीट से टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. फिलहाल जिलों की दो सीटों पर सीतापुर जेल में बंद आजम खान के परिवार और ‘रामपुर के नवाब’ परिवार के बीच सियासी जंग दिलचस्प होगी.