गोरखपुर के रहने वाले 106 साल के बुजुर्ग 36वीं बार वोट डालने को तैयार, 60 बार खुद लड़ चुके हैं चुनाव

Kanhaiya-Lal

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में गोरखपुर के रहने वाले 106 वर्षीय मतदाता 36वीं बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा. नॉर्थ ईस्ट रेलवे मजदूर यूनियन (एनईआरएमयू) के महासचिव कन्हैया लाल की उम्र 106 हो चली है लेकिन याददाश्त और वोटिंग का जज्बा युवाओं जैसा है. वे लगातार सन 1952 से वोट डाल रहे हैं. वहीं, गोरखपुर में रहने वाले गुप्ता सबसे पुराने पंजीकृत मतदाताओं में से एक हैं. जहां पर वर्ष 1952 से ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव से मतदान करते आ रहे हैं. हालांकि इस बार वो 36वीं बार मतदान करेंगे. यही नहीं, गुप्ता खुद 60 बार रेल संगठन का चुनाव लड़ चुके हैं.

दरअसल, हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक एनई मजदूर यूनियन के महामंत्री ऐएल गुप्ता ने बताया कि वह साल 1951 में मतदाता बने. उन्होंने याद किया कि जब उन्होंने 1952 में देश के पहले चुनाव में पहली बार वोट डाला था, तो उन्हें गर्व महसूस हुआ था. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी उंगली पर स्याही को कई दिनों तक फीका नहीं होने दिया. इसके बाद से वे लगातार लोकसभा, विधानसभा में वोट करते आ रहे हैं. वह 1946 में रेलवे सेवा में शामिल हुए और एनईआरएमयू से जुड़े. वह हर साल महासचिव का चुनाव लड़ते हैं और भारी मतों से जीतते थे.

कोरोना वायरस से अस्पताल में हैं भर्ती, चुनाव पर चर्चा रोज

बता दें कि केएल गुप्ता कुछ दिन पहले वायरस हो गया था. वहीं, उनकी उम्र को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल रेफर कर दिया था. फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. वे अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी वह रोजाना चिकित्सकों और रेलकर्मियों से चुनाव का अपडेट लेते रहते हैं। कौन कहां से लड़ रहा है, किसके जीतने की संभावना है, किसकी टिकट कट सकती है, सभी पर जानकारी लेते रहते हैं. हालांकि वहीं, 106 साल की उम्र में भी गुप्ता को बिना किसी सहायता के चलते देख डॉक्टर चकित रह गए. उनकी याददाश्त भी तेज है और वह दशक पहले की घटनाओं को याद कर सकते हैं, गुप्ता निश्चित ही विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं.

7 चरणों के होंगे विधानसभा के चुनाव

गौरतलब है कि आने वाले हफ्तों में पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं, चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, पांच राज्यों के लिए मतदान सात चरणों में होगा, जिसमें पहला चरण 10 फरवरी से शुरू होगा और अंतिम चरण 7 मार्च को समाप्त होगा. हालांकि मतगणना 10 मार्च को होगी.

You may have missed